Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ(बीएमएस ) लखनऊ द्वारा निर्मित “बड़े भाई रामनरेश सिंह सभागार” का लोकार्पण बुधवार को कैसरबाग स्थित नवीन मार्केट में पारंपरिक विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा और हवन से हुई । इसके बाद मुख्य अतिथियों ने रिबन काटकर सभागार का उद्घाटन किया। तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वांत रंजन अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे।
कार्यक्रम में संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वांत रंजन अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि बीएमएस के 70 वर्ष पूर्ण होने पर इस नए सभागार का निर्माण संगठन की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह सभागार भी संगठन की बढ़ती गतिविधियों के सामने छोटा पड़ जाए। उन्होंने कहा कि व्यवहार से विश्वास जीता जाता है और “बड़े भैया” रामनरेश सिंह जैसे लोगों ने अपने आदर्श जीवन से संगठन को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि रामनरेश सिंह ने सरकारी नौकरी में रहते हुए भी कभी रिश्वत नहीं ली और बाद में संगठन को अपना जीवन समर्पित कर दिया, जिसके कारण उन्हें आदर से “बड़े भैया” कहा जाने लगा।
उन्होंने कहा कि आरएसएस का संकल्प वर्ष यह याद दिलाता है कि लक्ष्य तभी पूरा होता है जब संगठन बिना रुके आगे बढ़े। इसी प्रकार बीएमएस का लक्ष्य हर फैक्ट्री तक पहुँचना है, और यह यात्रा लगातार जारी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम ने संगठन की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को अद्भुत बताते हुए कहा कि 1955 से आज तक संगठन ने बिना किसी राजनीतिक समर्थन के विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनने तक की यात्रा तय की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक दौर में बीएमएस का मजाक उड़ाया जाता था, पर आज उसके कार्यकर्ताओं की संख्या अन्य मजदूर संगठनों की कुल संख्या से कई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि बीएमएस “न हारने, न थकने” वाले संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
अपने संबोधन में क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम ने एक कार्यकर्ता का उल्लेख करते हुए बताया कि बीएमएस में लोग पैसे के लिए नहीं, बल्कि कार्य से मिलने वाली संतुष्टि और संगठन के विचार से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पहले बैठकों के लिए जगह मांगनी पड़ती थी, लेकिन अब यह नया सभागार न केवल मजदूर संघ बल्कि पूरे संघ परिवार के लिए उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर रॉय ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि नया सभागार संगठन की गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ता प्रदान करेगा। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam