Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- 16 दिसंबर से शुरू होने वाले एसआईआर चरण-2 की तैयारियों के निर्देश
अयोध्या, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय ने बुधवार को अयोध्या में तुलसी कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ( एसआईआर ) की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएओ, बीएलए-2, बूथ समिति के पदाधिकारियों एवं बूथ प्रवासी से अभियान की विस्तृत स्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव सुने।
इसके उपरांत भाजपा नेता सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में महानगर एवं जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विधानसभा-वार एसआईआर की स्थिति की समीक्षा की। संजय राय ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा 16 दिसंबर से प्रारम्भ हो रहे एसआईआर के द्वितीय चरण की तैयारी अभी से पूरी कर ली जाए। हर बूथ पर जिम्मेदारी स्पष्ट हो, टीम सक्रिय रहे और मतदाता जागरूकता के कार्यों में कोई कमी न आने पाए। कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत बनाने की प्रक्रिया है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, यह भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही अभियान की सफलता की कुंजी है। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सभी मंडलों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और संगठन द्वितीय चरण के लिए तैयार है। इस अवसर पर कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कोरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, अशोक कसौंधन, तिलकराम मौर्या, रामप्रीत वर्मा, कपिल देव वर्मा, हेमंत जायसवाल, रवि सोनकर, कष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अशोक मिश्र, पवन चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय