Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर पर स्थित नेलांग के अलावा पांच अन्य स्थानाें पर पुलिस चौकी बनाने की कवायद तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने शासन को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने शासन को भेजे गए प्रस्ताव भेजकर भारत-चीन बॉर्डर पर स्थित हर्षिल थाने के नेलांग, कोतवाली में पिपली मंजकोट, धरासू में जोगत, बनचौरा, पुरोला में बर्नीगाड और मोरी में दोणी में पुलिस चौकी बनाने की मंजूरी मांगी है। इनके बनने से भारत-चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी और पुलिस की चौकसी भी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी के दोणी सहित चिन्यालीसौड़ के जोगत और बनचौरा क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाने से क्षेत्रीय लाेगाें में सुरक्षा का भाव बढ़ेग। पुलिस के प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसमें जनपद के एक बड़े क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस चौकी में शामिल हाे जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल