Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-इसी माह कुमाऊं विश्वविद्यालय को मिली ऐसी दूसरी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि
नैनीताल, 10 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. नंद गोपाल साहू को नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज इंडिया की ओर से एफएनएएससी की मानद उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध, नवाचार और विज्ञान के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। प्रो. साहू को यह उपाधि आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित नासी के वार्षिक अधिवेशन के दौरान प्रदान की गई, जिसमें देशभर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और शोधकर्ता सम्मिलित थे।
उल्लेखनीय है कि इस माह विश्वविद्यालय के लिये यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व कुलपति प्रो. दीवान रावत को इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी द्वारा एफएनए (फेलो ऑफ द इनसा) सम्मान दिया गया था। दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय वैज्ञानिक उपाधियां मिलने से कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध क्षमता, गुणवत्ता और अकादमिक वातावरण की राष्ट्रीय स्तर पर पुष्टि हुई है। प्रो. साहू को मिली यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और प्रदेश दोनों के लिये गौरव का विषय है। कुलपति प्रो. रावत, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल और विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षों ने प्रो. साहू को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करने वाला कदम बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी