Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर रोड स्थित पोताला तिब्बती शरणार्थी वुलन मार्केट के व्यापारियों ने बुधवार को दोपहर 2 बजे तक अपना व्यापार बंद कर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं एवं धर्मगुरु दलाई लामा का करुणा वर्ष 2025-2026 मनाया।
सोनम लहजे ने बताया कि विश्व शांति के लिए सुबह सभी व्यापारियों ने पूजा की एवं धर्मगुरु की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। तिब्बती आजादी के अग्रदूत दलाई लामा को 1989 में विश्व शांति के लिए नोवल पुरस्कार प्रदान किया गया था। प्रतिवर्ष सभी तिब्बतीयों द्वारा उत्सव मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के साथ ही धर्मगुरु की 90 वर्ष की उम्र होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025-2026 को करुणा वर्ष के रूप में मनाया गया। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने पोताला तिब्बती शरणार्थी वुलन मार्केट के व्यापारियों को सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल