धनबाद में तिब्बती समुदाय ने मनाया विश्व शांति दिवस
धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में बुधवार को तिब्बती समुदाय ने पार्क मार्केट हीरापुर स्थित तिब्बती वूलन मार्केट और चिल्ड्रन पार्क न्यू स्टेशन कॉलोनी पुराना बाजार स्थित तिब्बती रिफ्यूजी वूलन मार्केट में विश्व शांति दिवस और विश्व मानवाधिकार दिवस का
पूजा-अर्चना कर प्रार्थना करते तिब्बती


धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में बुधवार को तिब्बती समुदाय ने पार्क मार्केट हीरापुर स्थित तिब्बती वूलन मार्केट और चिल्ड्रन पार्क न्यू स्टेशन कॉलोनी पुराना बाजार स्थित तिब्बती रिफ्यूजी वूलन मार्केट में विश्व शांति दिवस और विश्व मानवाधिकार दिवस का संयुक्त आयोजन किया। यह कार्यक्रम 14वें दलाई लामा को 36 वर्ष पूर्व मिले नोबेल शांति पुरस्कार की तिथि को स्मरण करते हुए आयोजित किया गया। इस दौरान दलाई लामा के 90 वर्ष पूरे होने पर उनकी दीर्घायु, विश्व शांति और वैश्विक सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना और पूजा-अर्चना की गई।

मार्केट के प्रधान ओलो ने बताया कि यह दिन तिब्बती समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं महिला सदस्य करुणा ने कहा कि इस वर्ष को करुणा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य मानवता, भाईचारे और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम के दौरान धनबाद नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच 800 कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने बताया कि जरूरतमंदों की सहायता करना इस दिवस का मूल संदेश है, जो करुणा और मानवाधिकारों की रक्षा की भावना को मजबूत करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा