Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम सकरा गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की कुंआ में गिरने से डूबने से मृत्यु हो गई। वृद्ध का शव तीसरे दिन बुधवार को बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के सकरा गांव के डोंगरीटोला में दशगात्र कार्यक्रम में पड़ोस के गांव छीरापटपर के सांधा गांव निवासी 65 वर्षीय गंगू सिंह डोंगरीटोला गया था, जो 7 दिसंबर की रात से लपता था। जिसका शव आज जब संपतिया सिंह कुआं से पानी निकाल रही थी तभी उसने वृद्ध का शव को पानी में मृत स्थिति में उतराता देखा, जिसकी जानकारी परिजनों के साथ ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह को दिए जाने पर परिजनों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल पर मृतक के शव को कुंआ से बाहर निकल पंचनामा कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौप कर परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए जांच प्रारम्भ की। बताया जा रहा हैं कि मृतक 7 दिसंबर की रात रिश्तेदारों से मिलने सूरज सिंह के आंगन में गया होगा जहां जगत विहीन बने कुआं में अचानक गिर गए जिससे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला