Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) की तिथि की अधिसूचित की है। तकनीकी विवि का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 10 मई, 2026 को होना प्रस्तावित है।
तकनीकी विवि के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एक ही दिन दो सत्र में होगा। जिसमें स्नातक (यूजी) कोर्स बीटेक और बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की प्रवेश परीक्षा नौ बजे से सवा बारह बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स एमसीए, एमबीए और एमबीए पर्यटन की प्रवेश परीक्षा सांय के सत्र में दो बजे से चार बजे तक आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव ने कहा जनवरी माह के अंत तक प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने, उपरोक्त विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता सहित अन्य जानकारी का प्रारूप जारी किया जाएगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला