Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 10 दिसंबर (हि.स.)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कुरूद, धमतरी में कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए 10 दिसंबर को आनलाइन माध्यम से विशेष वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्चुअल सत्र में देश-विदेश के दो प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने जुड़कर भारतीय क्वांटम मिशन, दवा उद्योग तथा अर्धचालक अनुसंधान जैसे उभरते वैज्ञानिक क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की।
इंटरनेशनल सेंटर फॉर थ्योरी ऑफ क्वांटम टेक्नोलॉजीज़ , ग्दांस्क, पोलैंड से जुड़े भौतिक विज्ञानी डॉ. शुभयान सरकार ने क्वांटम तकनीक की मूल अवधारणाओं, भारत की प्रगति और भविष्य में इसके संभावित उपयोगों के बारे में विद्यार्थियों को सरल और प्रेरक तरीके से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में क्वांटम तकनीक कम्प्यूटिंग, संचार और डेटा सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। वहीं इनोवासिंथ टेक्नोलॉजीज़,बीबीआरसी सिंगीन तथा माइक्रो लैब्स एपीआई से जुड़े रसायन विज्ञानी पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने दवा निर्माण, एपीआई अनुसंधान तथा अर्धचालक प्रौद्योगिकी के बढ़ते वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत फार्मा सेक्टर और हाई-टेक विनिर्माण में दुनिया में अग्रणी बनने की क्षमता रखता है। दोनों वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने, शोध-आधारित अध्ययन अपनाने तथा देश के वैज्ञानिक भविष्य में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। आनलाइन आयोजित यह सत्र अत्यंत संवादात्मक, प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा