Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 10 दिसंबर (हि. स.)। जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी के गिरमिट 10 नंबर से नाबालिग तीन युवतियों और युवक घर से लापता थी। घटना मंगलवार नौ तारीख सुबह 9:30 बजे की है। नाबालिग तीन युवतियां गिरमिट 10 नंबर अपने आवास से फरार हो गई।
सूत्रों के अनुसार, तीनों युवतियां अपने घर से विद्यालय में परीक्षा देने के लिए निकली थीं, लेकिन शाम छह बजे तक अपने घर में नहीं लौटी। तब तीनों युवतियों के परिवार वालों ने इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दी। कई घंटे तक खोजने के बाद कहीं भी पता नहीं चला, तब तीनों युवतियों के परिवार वालों ने श्रीपुर पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। उसके बाद पता चला कि तीन युवतियों के साथ तीन युवक भी अपने घरों से फरार है। युवकों के नाम वासिद अंसारी उम्र (16) और वाक़ीद अंसारी उम्र (15) ये दोनों गिरमिट 10 नंबर के रहने वाले हैं। जबकि वाजिद अंसारी उम्र (15) जामुड़िया मस्जिद मोहल्ला का निवासी है।
श्रीपुर फाड़ी की पुलिस ने अपनी तरफ से तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने गोपनीय सूत्र से खबर पाकर धनबाद स्टेशन से तीन युवक और युवतियों को पकड़ लिया। उन सभी को अपने साथ पुलिस श्रीपुर फाड़ी लेकर आई। पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ करने के बाद सभी ने बताया कि वे नौकरी कर पैसा कमाने के लिए अपने घरों से गुजरात जा रही थी। उसमें से एक नाबालिग युवक पहले से ही गुजरात में नौकरी कर रहा था। वह युवक सभी को गुजरात अपने साथ लेकर जा रहा था।
नाबालिग युवक और युवतियों ने बताया कि वह सभी घर से सुबह 9:30 निकले और आसनसोल स्टेशन पर पहुंचे आसनसोल स्टेशन से ट्रेन पकड़कर जेसीडी स्टेशन पहुंचे और फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर वे धनबाद स्टेशन पहुंचे। धनबाद स्टेशन से उन लोगों को गुजरात की और रवाना होना था। सारी रात उन्होंने धनबाद स्टेशन पर ही आराम किया। 10 तारीख बुधवार सुबह को श्रीपुर फाड़ी की पुलिस धनबाद स्टेशन पहुंच गई। सभी के परिवार वालो ने श्रीपुर फाड़ी की पुलिस को धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा