Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हांसखाली इलाके में एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पहली पत्नी के वोटर कार्ड का दुरुपयोग कर दूसरी पत्नी, जो बांग्लादेशी नागरिक है, का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कोशिश की। मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब पहली पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत हांसखाली थाने और राणाघाट के एसडीओ भरत सिंह के पास दी गई है।
अशोक रॉय की पत्नी उषा रॉय, जो श्यामनगर मठपारा की रहने वाली हैं। पति के अत्याचार के कारण वह घर छोड़कर चली गई थीं। कानूनी रूप से दाेनाें में तलाक अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसी बीच अशोक ने दूसरी शादी कर ली। इस संबंध में स्थानीय लोगों का दावा है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है।
आरोप है कि अशोक ने पहली पत्नी उषा का ईपीआईसी (वोटर) कार्ड चुरा लिया और उसकी पहचान का इस्तेमाल करके अपनी दूसरी पत्नी का नाम जोड़ने की कोशिश की। उषा को पड़ोसियों से इस पूरे मामले की जानकारी हुई। उन्हें यह भी पता चला कि उनका पति दूसरी बार शादी कर चुका है।
उषा ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के लिए जब वह नामांकन फॉर्म लेने गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके पति ने पहले ही फॉर्म ले लिया, उसे भरकर जमा भी कर दिया है। जब उन्होंने इसका कारण जानने के लिए पति से बात करने की कोशिश की तो अशोक ने उन्हें घर से भगा दिया।
उषा का आरोप है कि मेरे ईपीआईसी नंबर, नाम, उम्र और पते का इस्तेमाल करके एक बांग्लादेशी महिला के लिए वोटर कार्ड बनाया गया। सिर्फ तस्वीर बदलकर उसकी दूसरी पत्नी की तस्वीर लगा दी गई। मैंने हांसखाली थाने और राणाघाट एसडीओ को लिखित शिकायत की है।
पता चला है कि अशोक की दूसरी पत्नी का नाम ब्यूटी रॉय है। आरोप लगने के बाद दोनों घर से गायब हो गए। अशोक के भाई नवकुमार रॉय ने भी स्वीकार किया कि अशोक ने गलत काम किया है। उसने अपनी पहली पत्नी के ईपीआईसी नंबर पर दूसरी पत्नी की तस्वीर लगा दी।
स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) बिस्वजीत बर ने भी कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों का ईपीआईसी नंबर एक ही है, लेकिन तस्वीरें अलग हैं। मामले की जांच की जा रही है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर