Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 10 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
भेंट के दौरान डॉ. सिकंदर कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री को बताया कि हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय और दूर-दराज के क्षेत्रों में बैंकिंग शाखाओं की भारी कमी है। इसके कारण वहां के लोगों को बैंक से जुड़े कामों के लिए 20-30 किलोमीटर तक की यात्रा करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं, बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य के इन दूरदराज इलाकों में राष्ट्रीयकृत बैंकों की नई शाखाएं खोली जाएं, ताकि लोगों का समय और पैसा दोनों बच सके।
सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री का हिमाचल प्रदेश को समय-समय पर विभिन्न विकास कार्यों और आपदा राहत के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सहायता से राज्य में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा