Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। 29वां पीएसपीबी इंटर-यूनिट सीनियर्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025–26 आज से शुरू होने जा रहा है। जिसका आयोजन गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जयपुरिया क्रिकेट अकादमी, जयपुर में किया जाएगा। 15 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) की 9 सदस्य तेल कंपनियों की भागीदारी के साथ आयोजित की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में आयुष गुप्ता, डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्स), गेल (इंडिया) लिमिटेड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट में ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल, ईआईएल, एचपीसीएल, एनआरएल, ओआईएल, गेल और एमआरपीएल खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। टूर्नामेंट में 3 ग्रुप बनाए गए है जिनमें 9 टीमें हिस्सा ले रही है। हर ग्रुप में 3 टीमें होगी। इस पाँच दिवसीय टूर्नामेंट में प्रति दिन 3 मैच खेले जाएँगे और आख़री में सेमीफाइनल और 15 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस वर्ष के संस्करण में क्रिकेट जगत के कई प्रमुख नाम रोमांच को और बढ़ाने वाले हैं, जिनमें शामिल हैं मंधार फडके, इक़बाल सिद्दीकी, राजेश पवार (आईओसीएल), दीपक जैन, चैतन्य देशपांडे (बीपीसीएल) तथा दिनेश कुमार, फ़िरोज़ गियास और रवि सैगल (ओएनजीसी)। इन अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा और उत्साह का नया स्तर जोड़ेगी।
पीएसपीबी इंटर-यूनिट सीनियर्स टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट ऑयल एवं गैस क्षेत्र के उपक्रमों के बीच सौहार्द, खेल भावना और खेल संस्कृति को सुदृढ़ करता आ रहा है, जो भारत में खेल विकास के प्रति पीएसपीबी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश