Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)।अंग्रेजी नववर्ष के आगमन को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश पर सहरसा जंक्शन पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर नई दिल्ली सियालदह मुंबई से आने वाली सभी पार्सल को आरपीएफ द्वारा जांच बढ़ा दी गई है।आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को पार्सल और पार्किंग में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, नए साल के आगमन को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों से शराब की खेप आने की संभावना अधिक बढ़ गई है। ऐसे में पार्सल में जांच की व्यवस्था तेज कर दी गई है इसके अलावा पार्किंग में भी लगी गाड़ियों में डिक्की की जांच की जा रही है।साथ ही साथ सभी लंबी दूरी के ट्रेनों की सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है।ज्ञात हो कि आरपीएफ एवं उत्पाद विभाग की सजगता एवं तत्परता के कारण अब तक शराब और प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार