Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 10 दिसंबर (हि.स.)। जुनूनी मतदानों के हित में एसआईआर की समय-सीमा को और अधिक आगे केन्द्र सरकार एवं चुनाव आयोग बढ़ाए। यह बात बुधवार को एस आई आर जन जागरुकता अभियान के तहत प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर प्रगतिसील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुशवाहा ने कही।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार के मतदाता पुनरीक्षण अभियान का पूरा सहयोग है। मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं का नाम हटना चाहिए जिनका निधन हो चुका है। ऐसे भी मतदाता भी जो अपने मूल स्थान से दूसरे स्थान पर जा चुके हैं लेकिन जल्द बाजी में एसआईआर अभियान के दौरान में बीएलओ दौरान जो फार्म भरवाए गए हैं, उसमें कुछ मतदाओं के नाम कट जा रहे हैं। बहुत से मतदाता ऐसे छूट गए हैं जो फार्म नहीं भर पाए हैं। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल ने कहा कि एस आई आर के लिए सरकार को समय अवधि बढ़ना चाहिए। चुनाव आयोग को परिवार रजिस्टर के मुताबिक एस आई आर का मतदाता पुनरीक्षण कराना चाहिए। जिससे चुनाव आयोग पूरी तरह से किसी भी आरोप की जद में न आने पाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र से एस आई आर को लेकर शिकायतें मिल रही है कि बीएलओ सही ढंग काम नहीं कर पा रहे हैं। सरकार को बीएलओ और जनता की समस्याओं को सुनना और समझना चाहिए। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल