Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई ,10 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे जिला प्रशासन विशेष अथवा दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर और सेल्फ-रिलेंट बनाने के लिए हमेशा समर्थन करेगा। साथ ही, ठाणे जिला अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने वर्ल्ड डिसेबल्ड डे पर कहा कि इन स्टूडेंट्स को इन बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए स्कीम्स का फायदा मिले, इसके लिए हमेशा सहयोग किया जाएगा।
ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से आज राम गणेश गडकरी रंगायतन में वर्ल्ड डिसेबल्ड डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ठाणे जिला अधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल, डिप्टी कमिश्नर उमेश बिरारी, दिव्यांग कला प्रतिष्ठान की किरण नकटी वगैरह मौजूद थे।
ठाणे जिला अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, दिव्यांग कला केंद्र द्वारा दिव्यांग बच्चों के टैलेंट को स्कोप देने और उन्हें मेनस्ट्रीम में लाने के लिए शुरू की जा रही पहल की तारीफ़ की।
तमाम तकलीफों और व्यंग वाणों को पार करते हुए और ऑडियंस के सामने अपना टैलेंट पेश करके दिव्यांग बच्चों ने ऑडियंस की तारीफ़ जीती। इस मौके पर डांस, सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग जैसे अलग-अलग आर्ट फॉर्म्स परफॉर्म करते हुए बच्चों में पक्के इरादे और कॉन्फिडेंस की एक खूबसूरत खोज देखी गई।
शुरुआत में, धर्मवीर आनंद दिघे ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के जिद्द स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए एक प्रार्थना पेश की। दिव्यांग कला केंद्र के विजय जोशी ने ‘अथर्वशीर्ष’ पेश किया। साथ ही, इस साल के प्रोग्राम का मेन अट्रैक्शन यह था कि पूरा प्रोग्राम एनवायरनमेंट पर बेस्ड ‘वृक्षवल्ली अम्हा सोयरी’ टाइटल के तहत किया गया। ‘मी निसर्ग बोलतोय’ नाटक के ज़रिए बच्चों को एनवायरनमेंट का मैसेज दिया गया। दिव्यांग कला केंद्र के स्टूडेंट्स संकेत भोसले, अपूर्वा दुगुले, अन्मय मंत्री, अपर्णा महाबले, जान्हवी कदम, कार्तिक रमणे, गौरव राणे, रेशमा जेठवा, आरती पाटे ने इसमें हिस्सा लिया।
इसके बाद पल्लवी पाटिल ने ‘मोगरा फुल्ला’, ‘केतकी बानी तीथे’, ‘श्रवणत घनिला’, श्रुतिका भोईर ने ‘नाच रे मोरा’, ऋतुजा गांधी ने ‘बीज अंकुर अंकुर’, ‘गरवा’ जैसे गाने गाए। धर्मवीर आनंद दिघे जिद्द स्कूल के स्टूडेंट्स ने ‘जा रे हट नटखट’ गाने पर डांस किया। इसमें रुद्राक्षी पवार, अर्पिता चव्हाण, आशीष कुमारी शर्मा, श्रेया यादव, अथर्व थोम्ब्रे, साकेत झा, नानक वालुंज, तेजस परब जैसे स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। साथ ही, इस मौके पर छत्रपति शिवाजी महाराज के 'जन्मदिन से राज्याभिषेक', लावणी, तबला वादन जैसे कई प्रोग्राम पेश किए गए। साथ ही, ठाणे शहर में दिव्यांगों के लिए काम करने वाली अलग-अलग संस्थाओं को ठाणे जिला अधिकारी डॉ. श्री कृष्ण पांचाल के हाथों सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा