Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। थाना लैलूंगा पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट 9 सितंबर 2024 को पीड़िता के परिजनों ने थाना लैलूंगा में दर्ज कराई थी। बालिका के पिता ने बताया कि बालिका उसके साथ रहती थी। पांच अगस्त 2024 को बालिका बिना बताये कहीं चली गई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर बालिका और संदेही की पतासाजी की जा रही थी । विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अपहृता बालिका रायगढ़ में देखी गई है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां युवती को सुरक्षित दस्तयाब किया गया और विधिवत दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया गया।
इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का कथन कराया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपित सनमत साय पैकरा द्वारा लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया। विवेचना में यह स्पष्ट होने पर कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया है, प्रकरण में धारा 64, 65(1), 142 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 4,6 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई। आरोपित सनमत साय पैकरा 24 साल को हिरासत में लेकर सुरक्षित रूप से थाना लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान