Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बलरामपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। नए साल की दस्तक में अब सिर्फ 21 दिन बचे हैं और इसी के साथ बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने लगी है। साल के आख़िरी हफ्तों में छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती इलाका रामानुजगंज पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है। यहां की वन वाटिका घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसा यह नैसर्गिक स्थल हर वर्ष हजारों सैलानियों से गुलजार रहता है। इस बार भी वन विभाग ने भारी भीड़ की उम्मीद के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं। पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष फोकस रखा जा रहा है।
साल के अंत में उमड़ती है सैलानियों की भीड़
उल्लेखनीय है कि, दिसंबर से जनवरी तक बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। रामानुजगंज की वन वाटिका अपनी शांत, हरियाली भरी फिज़ाओं और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण पिकनिक मनाने वालों के लिए प्रमुख केंद्र बन चुकी है। पहाड़ियों से घिरा वनों का यह इलाका छत्तीसगढ़ ही नहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आने वालों को भी आकर्षित करता है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से यहां दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में परिवार, युवा और प्राकृतिक सौंदर्य प्रेमी पहुंचते हैं।
वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद, सफाई और सुविधाओं पर खास ध्यान
वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना बताते हैं कि, वन वाटिका का दृश्य पूरे साल मनमोहक रहता है, लेकिन दिसंबर से फरवरी तक यहां पर्यटकों की विशेष भीड़ रहती है। इसी वजह से विभाग ने साफ-सफाई से लेकर पार्क के रख-रखाव तक सभी इंतज़ाम तेज कर दिए हैं ताकि आने वाले दिनों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न रहे।
वन वाटिका परिसर में चिल्ड्रन पार्क और गार्डन भी है, जहां लोग सुबह योग और व्यायाम का आनंद लेते हैं। साथ ही जल-वाटिका क्षेत्र में आगे चलकर बोटिंग शुरू करने की योजना पर विभाग काम कर रहा है, जिससे पर्यटन में नई ऊर्जा आएगी।
हर मौसम में खूबसूरत, सर्दियों में सबसे खास
रामानुजगंज वन वाटिका की पहाड़ी हवा, शांत वातावरण और हरियाली सैलानियों को सुकून का अनुभव कराती है। दिसंबर और जनवरी में यहां की ठंडक, हल्का कुहासा और सुबह की धूप इस जगह को और आकर्षक बना देते हैं। यही वजह है कि यह स्थल परिवारों, विद्यार्थियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए सर्दियों का सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बन चुका है।
कैसे पहुंचें वन वाटिका
वन वाटिका बलरामपुर जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है। रामानुजगंज पहाड़ी मंदिर चौक से केवल आधा किलोमीटर की दूरी पर यह नैसर्गिक सौंदर्य से भरा स्थल मिल जाता है। सहज पहुंच, सुंदर वातावरण और बेहतर व्यवस्थाओं की वजह से हर साल यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रामानुजगंज वन वाटिका इस बार भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार है। प्रकृति की गोद में कुछ शांत पल बिताने के लिए यह जगह पर्यटकों को फिर से अपनी ओर बुला रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय