Enter your Email Address to subscribe to our newsletters





खड़गपुर, 10 दिसंबर (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर मंडल ने आठ और नौ दिसंबर को रेल मदद पोर्टल एवं सतर्क निगरानी के माध्यम से विभिन्न यात्रियों को समय पर सहायता प्रदान कर मानवता एवं सेवा भाव का परिचय दिया। बुधवार रात जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।
नौ दिसंबर को ट्रेन संख्या 68021 में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के यात्रा करने की सूचना रेल मदद के माध्यम से मिली। आरपीएफ रुपसा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री को सुरक्षित उतारा तथा परिवार से संपर्क स्थापित कर सत्यापन के बाद परिजनों के हवाले किया।
उसी दिन ट्रेन संख्या 12816 में यात्री का पर्स छूटने की शिकायत प्राप्त हुई। आरपीएफ हिजली ने कोच से पर्स बरामद कर सुरक्षित रखा। पहचान सत्यापित होने पर पर्स व उसमें मौजूद नकदी यात्री को सौंप दी गई। यात्री ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया।
ट्रेन संख्या 12822 में यात्री का बैग छूटने की शिकायत पर आरपीएफ सांतरागाछी ने त्वरित खोज कर बैग बरामद किया। पहचान पत्र मिलान के बाद दवाओं से भरा बैग यात्री को सुशीलतापूर्वक सौंपा गया।
इसके अलावा तमलुक स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने एक महिला यात्री को अस्वस्थ अवस्था में देखा, जो उच्च रक्तचाप के कारण ट्रेन संख्या 38052 से उतरी थीं। आरपीएफ ने तत्काल प्राथमिक सहायता प्रदान की। बाद में उनके पति ने नजदीकी नर्सिंग होम में उपचार की व्यवस्था की।
आठ दिसंबर को रेल मदद के माध्यम से एक लापता व्यक्ति की शिकायत मिलने पर आरपीएफ सांतरागाछी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को प्लेटफॉर्म संख्या एक से सुरक्षित बरामद किया। पहचान सत्यापन के बाद व्यक्ति को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रेस विज्ञप्ति में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आरपीएफ खड़गपुर मंडल यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता