Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
फरीदाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर बुधवार काे युवा कांग्रेस ने फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने सरकार पर मतदाता सूची में बड़े स्तर पर धांधली कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार चुनाव में वोट चोरी के सहारे जीत हासिल करती है। हरियाणा में तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी का मामला सामने आया है। राई विधानसभा क्षेत्र में एक नहीं बल्कि कई-कई बार फर्जी मतदाता बनाए गए हैं, जो लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ है।
कटारिया ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जब तक दोषियों को बेनकाब नहीं किया जाता, तब तक युवा कांग्रेस का आंदोलन समाप्त नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार को जनादेश नहीं दिया, इसलिए अब फर्जी मतदाताओं के सहारे सत्ता में बने रहने की कोशिश की जा रही है। यह सरकार युवाओं का भरोसा खो चुकी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रही है।
इस प्रदर्शन में हरियाणा युवा कांग्रेस की सहप्रभारी प्रियंका चंदेलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश पोसवाल, बढ़कल युवा कांग्रेस अध्यक्ष इशांत कथूरिया, परवीन भड़ाना, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष पंकज सिंह, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप सेन सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग