Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 10 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन के रेड रिबन क्लब और ईवीएस विभाग ने एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति जगाने के उद्देश्य से पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय एड्स का अंत, सशक्त बनाना, शिक्षित करना, कार्रवाई करना था।
प्रो. (डॉ.) अनुपमा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स के खिलाफ लड़ाई में युवा ही मुख्य भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता में पहला स्थान पायल देवी ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान सुरेखा और मन्नत ने प्राप्त किया जबकि तीसरा स्थान नैन्सी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल समन्वय रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. बलविंदर सिंह और ईवीएस विभाग की लेक्चरर डॉ. सोनिया सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. अनूप शर्मा और डॉ. मुनीशा देवी थे। इस अवसर पर डॉ. शालू रानी, प्रो. मनु सैनी, डॉ. रीमी वर्मा, डॉ. प्रीति और प्रो. चरण भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया