Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भैरवगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मौत को गले लगाने से पहले मोबाइल पर रील बनाई और उसे व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड भी कर दिया। रील देखकर उसकी पत्नी ने देवर को सूचना दी। लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उसने दम तोड़ दिया।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि श्रीराम कॉलोनी निवासी देवीलाल पिता भेरूलाल निनामा (27 वर्ष)ने मंगलवार शाम जहरीली गोलियां खा ली थी। भाई कुलदीप उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गया। जहां कुछ घंटों बाद ही देवीलाल ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने बताया कि देवीलाल ने चार जहरीली गोलियां खाई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया। मोबाइल में उपलब्ध रील और कॉल डिटेल की जांच शुरू कर दी है। वह मजदूरी करता था, उसके दो बच्चे भी है। मृतक के ससुर रामकिशन ने बताया कि देवीलाल की शादी 8 साल पूर्व हुई थी। परिवार में कोई बड़ी परेशानी नहीं थी,यह मौत चौंकाने वाली है।
बच्चों को लेकर मायके गई थी पत्नी
भाई कुलदीप ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले भाई देवीलाल और भाभी रानी के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद रानी तीन बच्चों को लेकर नीलगंगा स्थित जबरन कॉलोनी में अपने मायके चली गई थी, तभी से देवीलाल तनाव में था। घटना वाले दिन रानी ने मायके से फोन कर बताया कि देवीलाल ने रील बनाकर स्टेटस पर कुछ डाला है और शायद उसने जहरीली गोलियां खा ली है। यह सुनकर कुलदीप तुरंत घर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया।
रील बनाकर आत्महत्या के मामले बढ़े
आत्महत्या से पहले वीडियो या रील बनाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मक्सी रोड पर एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते शिप्रा ब्रिज पर रील बनाते हुए नदी में छलांग लगा दी थी। एक महिला ने भी पारिवारिक विवाद से परेशान होकर जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर पति पर आरोप लगाए थे। फांसी लगाने से पहले रील रिकॉर्ड करने के मामले भी सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस संबंधित लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल