Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--सोलर चौपाल में 40 उपभोक्ताओं ने किया आनलाइन आवेदन
प्रयागराज, 10 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का बगैर भेदभाव के सभी नागरिकों को लाभ दे रही है। सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ सीधे उपभोक्ता के खाते में रही है। यह बात बुधवार को नगर के अग्निपथ कालोनी कपूर रोड पर उप्र नेडा विभाग के सोलर चौपाल में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार लाभार्थियों के खाते में अनुदान दें रही है। सभी बढ़-चढ़कर इस योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन करें। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर चौपाल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल लाइन पार्षद बबलू सिंह रघुवंशी, पीओ नेडा प्रयागराज, तथा जिला अध्यक्ष, भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता को पीएम सूर्य घर योजना के लाभों, सब्सिडी प्रक्रिया, और आवेदन पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपने घर की बिजली आवश्यकता को स्वयं पूरा कर सकते हैं तथा मासिक बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं। कार्यक्रम स्थल पर ही ऑन-स्पॉट पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें कुल 40 उपभोक्ताओं का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन सबमिट किया गया। सोलर चौपाल में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योजना को लेकर उत्साह दिखाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल