सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व में शांत आर्द्रभूमि का अद्भुत नज़ारा
Pench Tiger Reserve
Pench Tiger Reserve


सिवनी, 10 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व में पदस्थ फारेस्टर तेजलाल उइके द्वारा बुधवार को एक अत्यंत सुंदर प्राकृतिक दृश्य की तस्वीर साझा की गई, जिसे उन्होंने **#junglewallaspeaks** हैशटैग के साथ पोस्ट किया।

जारी की गई यह तस्वीर पेंच जलाशय की है, जिसमें नीले, शांत पानी के किनारे फैली हुई ऊँची सुनहरी सूखी घासों से युक्त आर्द्रभूमि को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। घास का सुनहरा रंग क्षेत्र में आगामी गर्मी या शरद ऋतु की उपस्थिति को दर्शाता है।

जलाशय में पानी का भाग गहरे नीले से लेकर क्षितिज की ओर हल्के नीले और सुनहरे रंग में परिवर्तित होता दिखाई देता है, जो उस समय की प्राकृतिक प्रकाश स्थितियों को दर्शाता है। सतह पर उठती छोटी-छोटी लहरें पूरा दृश्य और भी आकर्षक बनाती हैं।

तस्वीर के मध्य में स्थित छोटा सा टापू, जिस पर सुनहरी घास फैली हुई है, दृश्य को और भी जीवंत बनाता है। वहीं दूर किनारे पर सदाबहार वृक्षों की पंक्ति पूरे परिदृश्य में हरियाली और संतुलन का मेल जोड़ती है।

फारेस्टर उइके द्वारा साझा किया गया यह दृश्य पेंच के पारिस्थितिकीय तंत्र की समृद्धि एवं शांत प्राकृतिक सौंदर्य को उभारता है और जलाशय व आर्द्रभूमि जैसे प्राकृतिक आवासों के संरक्षण की महत्ता को भी रेखांकित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया