Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री घोषणा के बाद पानीपत और समालखा में दो नए लेबर चौक बनाए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बुधवार को श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। बैठक में दोनों स्थानों पर लेबर चौक के ढांचे, सुविधाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि नूरवाला और समालखा मंडी में लेबर चौक स्थापित किए जाएंगे, जहां श्रमिकों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन चौंकों पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, बस क्यू शेल्टर जैसी आधुनिक शेड, तथा अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि दैनिक श्रमिकों को बेहतर वातावरण मिल सके। बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने स्पष्ट कहा कि सरकार श्रमिकों का पूरा ख्याल रख रही है।
नूरवाला और समालखा मंडी में बनने वाले लेबर चौक श्रमिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक कार्य-स्थल उपलब्ध कराएंगे। इन चौंकों पर हर जरूरी सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उपायुक्त ने श्रम विभाग को लेबर चौक निर्माण से संबंधित सभी कार्यों की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी और समयबद्ध तरीके से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि लेबर चौक इस तरह बनाए जाएंगे कि वहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में सहायक निगम आयुक्त विवेक चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, डीआरओ कनब लाकड़ा, उप निदेशक डी.पी. सिंह, एसडीओ सूबे सिंह, अजय सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा