Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सातवीं राजस्थान ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 8 जिलों जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, उदयपुर, नागौर, जयपुर, टोंक एवं कोटा के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
एकल वर्ग में जयपुर के कासिफ खान (साबिर क्लब) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10/25 एवं 11/25 के स्कोर से खिताब अपने नाम किया। वहीं टोंक के मुन्ना खान उपविजेता रहे। डबल्स वर्ग में अली क्लब के बिलाल एवं तौहीद ने 14/15 एवं 17/18 के स्कोर से विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस वर्ग में अली क्लब के ही इम्तियाज हुसैन एवं सोएब उपविजेता रहे।
आयोजक माजिद अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में हसन खान, माजिद अली, रोशन अली, फरीद तथा मुख्य अंपायर अल-हिलाल का विशेष योगदान रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद उमर दराज ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, पुरस्कार एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश