Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी में फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। बुधवार शाम महानंदा नदी किनारे सूर्यसेन पार्क के पीछे कचरे के ढेर से एक नवजात का क्षत-विक्षत शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। नवजात का लिंग स्पष्ट नहीं, जिस वजह से फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।
घटना तब सामने आई जब पार्क में खेल रहे एक बच्चे ने स्थानीय लोगों को शव के बारे में बताया। नवजात की उम्र लगभग ढाई महीने बताई जा रही है।
नवजात के शरीर पर चोटों के निशान मिले है।पानीटांकी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। पुलिस नवजातबच्चे को फेंकने वाले आरोपित की खोज में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार