Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। सफाई में कोताही बरतने के मामले में कार्यवाहक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और कार्यवाहक जमाकर निगम प्रशासन ने कार्यवाहीं की है। निगम ने निरीक्षक को 17 सीसी का नोटिस तो वहीं जमादार को सस्पेंड किया है। इस सम्बंध में निगम आयुक्त गौरव सैनी ने आदेश जारी किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में कचरा उठाने व सफाई में लगातार लापरवाही सामने आ रही थी। इस पर हाल ही में निगम आयुक्त ने मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण में गदंगी देखकर नाराजगी जाहिर की और सिविल लाइंस जोन के कार्यवाहक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश को 17 सीसी चार्जशीट और कार्यवाहक जमादार सुरेश को संस्पेंड कर दिया गय।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश