Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दिव्यांगजन को निःशुल्क उपचार और प्रशिक्षण की सुविधा
उदयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांगजन की सेवा में सक्रिय नारायण सेवा संस्थान का विशाल सेवा परिसर ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ बनकर तैयार हो गया है। यहां दिव्यांगजन के लिए सभी सेवाएँ लाभार्थियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क होंगी।
पांच साल पहले 8 फरवरी 2020 को इसकी नींव रखी गई थी। 11 मंजिला और 2,40,000 वर्ग फीट में बने इस अस्पताल में 450 बैड, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर शामिल हैं। संस्थान में कृत्रिम अंग, ऑर्थोटिक उपकरण, स्वरोजगार प्रशिक्षण और विशेष योग्य बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय भी उपलब्ध हैं।
परिसर में ग्रीन और सस्टेनेबल बिल्डिंग, सोलर पावर, एयर-कंडीशन्ड सुविधा, सीपी पार्क, 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, लेजर आधारित डायग्नोसिस और एनएबीएच मानक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी उपकरण और सेवाएँ उच्च गुणवत्ता के साथ मौके पर ही प्रदान की जाएंगी।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मरीज निःशुल्क उपचार, फिजियो, रिहैब और स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। विशेष योग्य बच्चों को शिक्षा, उपचार और मनोवैज्ञानिक सहयोग भी एकीकृत रूप में मिलेगा। संस्थान ने आगामी 25 वर्षों में 70 लाख शल्य चिकित्सा, 2,34,000 कृत्रिम अंग, 98 लाख फिजियोथेरेपी उपचार, 400 नि:शुल्क सेवा केंद्र और 1 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध कराने के लक्ष्य तय किए हैं। इसके अलावा 7500 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता