Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 10 दिसम्बर(हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक वार्ड संख्या नौ में 22 साल की नवविवाहिता सुधा देवी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पुलिस समेत परिजन पहुंचे। परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका सुधा देवी की शादी इसी वर्ष 21 अगस्त को गोढ़ी चौक निवासी नीतीश कुमार से हुई थी। मृतका के भाई सुबोध कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति नीतीश कुमार और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी। पहले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई। यह नहीं मिलने पर पल्सर बाइक दिलवाई गई। इसके बाद सीएनजी ऑटो की मांग की गई, जिसे भी पूरा किया गया। फिर दुकान खोलने के लिए कैश रुपए मांगे गए।
भाई ने आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने पर उनके बहनोई नीतीश कुमार और ससुराल वालों ने सुधा देवी के साथ लगातार मारपीट की। परिजनों का दावा है कि फांसी पर लटकाने से पहले भी सुधा देवी को बुरी तरह पीटा गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पड़ोसियों द्वारा फोन पर सूचना मिलने के बाद परिजन अररिया पहुंचे और नगर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतका के पति नीतीश कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर