Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नरसिंहपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा वन मंडल में मंगलवार देर थाना चीचली की सूचना पर ग्राम इमलिया में परिक्षेत्र सहायक बारहा अंतर्गत मोर के शिकार की सूचना मिलने पर दविश दी गई जहां मौके पर दो आरोपी हिरासत में लिए गए जिनके पास से एक भरमार बंदूक और एक टॉर्च पाई गई।
पूछताछ में पाया गया कि बंदूक का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा मोर के शिकार करने में किया गया मौके पर एक मृत मोर का शव भी बरामद किए गया। दोनों अपराधियों पर मामला दर्ज कर आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत जिला नरसिंहपुर जेल भेेज दिया गया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी