Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 3D (Detect–Delete–Deport) मिशन के तहत पूरी निष्ठा से कार्य करेंl भारतीय नागरिक ही मतदाता सूची में शामिल हों। घुसपैठियों को चिह्नित कर नामांकन से रोका जाए। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतदाता बनने का अवसर न मिले। यह दायित्व प्रत्येक राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता का है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था और राष्ट्रहित सुरक्षित रहे। यह बातें बुधवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
भाजपा कानपुर उत्तर जिला के अंतर्गत आज क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने मरियमपुर पोलिंग सेंटर के बूथ संख्या 162 से 172 तक चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की बिंदुवार समीक्षा बैठक नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई, जहां अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में हाल ही में प्रांतीय परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों नंदिता मिश्रा, आशा पाल, शिल्पी सोनकर एवं सुधीर गुप्ता को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। नेताओं ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप