Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 10 दिसंबर (हि. स.)। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार 11 दिसंबर को ऑक्सी जोन का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन हेतु 80 नग ई रिक्शा का वितरण भी किया जायेगा। गुरुवार को नगर पालिक निगम कोरबा के भंडार गृह में अपरान्ह 3 बजे ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार उद्योग मंत्री श्री देवांगन पौड़ीबहार उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में 19 लाख की लागत से वार्ड में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजूदेवी राजपूत के द्वारा की जाएगी तथा सभापति नूतन सिंह ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी