अग्निपीड़ित परिवार से मिल विधायक ने जताई संवेदना
नवादा,10 दिसंबर (हि.स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाने के जोगाचक गांव स्थित खलिहान में बुधवार को रखे एक दर्जन से अधिक किसानों के धान की पूंज में आग लग जाने से लाखों रुपये का धान बिचाली सहित जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय विधायक बिनीता
पीड़ितों से मिलिति विधायक


नवादा,10 दिसंबर (हि.स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाने के जोगाचक गांव स्थित खलिहान में बुधवार को रखे एक दर्जन से अधिक किसानों के धान की पूंज में आग लग जाने से लाखों रुपये का धान बिचाली सहित जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय विधायक बिनीता मेहता ने बुधवार को जोगाचक गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की तथा लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

इस दाैरान वहां मौजूद राजस्व अधिकारी अनीश कुमार को हुए क्षति का जायजा लेते हुए अविलम्ब प्रशासनिक स्तर से सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर जिला पार्षद सह भाजपा नेता अजित यादव,रालोमो के वरिष्ठ नेता विनय मेहता सहित दर्जनों एनडीए समर्थित कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा नेता अजीत यादव ने कहा कि शीघ्र ही सहायता राशि भुगतान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए सदा तत्तपर रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन