Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



करैरा, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में उपजेल करैरा में बुधवार को मानव अधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीमती रंजना चतुर्वेदी वरिष्ठ न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियो को संबोधित करते हुए मानव अधिकार के उद्गम एवं वर्तमान में मानव अधिकार के हनन एवं संरक्षण विषय पर संबोधित करते हुए समस्त अधिकारों में मानव अधिकार को श्रेष्ठ बताया। मानव अधिकार आयोग के गठन एवं मानव अधिकार के अंतर्गत दिये जाने वाले अधिकार तथा आम नागरिक के कर्तव्यों के संबंध मे भी बंदियो को अवगत कराया।
शिविर के पश्चात सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा बंदियो के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। क्रिकेट मैच में न्यायाधीश,सचिव श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने भी बंदियो के साथ बल्ला थामा और बंदियो का उत्साहवर्धन करते हुए खेलो के माध्यम से जीवन का विकास संभव होने पर बल दिया। क्रिकेट मैच आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंदियों के मनोरंजन, शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मकता लाने के साथ-साथ मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान एवं पुर्नवास में उल्लेखनीय योगदान देता है। इस अवसर पर राजकुमार कुशवाह, लाखन सिंह सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा