Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सिंह ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बुधवार को नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद का चुनाव दलीय आधार पर होते हैं, अत: राजनैतिक दलों को सभी जानकारी उपलब्ध करायें। स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित करें। निर्वाचन संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायें। नाम निर्देशन पत्र शनिवार को भी लिये जायें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 29 दिसम्बर 2025 को होगा।
उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर 2025 से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जायेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसम्बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से होगी।
पंचायतों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।
2 अध्यक्ष और 8 पार्षदों का होगा उप निर्वाचन
जिला सीधी के नगरपरिषद मझौली और रीवा जिले के सेमरिया के अध्यक्ष और विभिन्न नगरीय निकायों में 8 पार्षदों के लिये उप निर्वाचन होगा। नगरपालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 34, नगर पालिका परिषद मण्डला के वार्ड 8, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड 5 और नगर परिषद मौ के वार्ड 4, मेहगांव के वार्ड 5, आलमपुर के वार्ड 13, सतवास के वार्ड 9 और पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होगा।
जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों के लिये होगा निर्वाचन
पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 और 3872 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी एवं सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत