Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खड़गपुर, 10 दिसंबर (हि. स.)। गेट बाज़ार में मंगलवार तड़के हुई बड़ी चोरी करने वाले आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोरी की इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम आकाश नायक (20) है जो खड़गपुर टाउन थाना अन्तर्गत गोलबाज़ार फिश मार्केट इलाके का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ 21 हजार 430 नकद बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह जब लक्ष्मी कोल्ड्रिंक्स के मालिक संतोष साहू ने दुकान का शटर खोला तो भीतर बिखरे सामान को देखकर वे स्तब्ध रह गए। चोर टीना तोड़कर दुकान में घुसे और कैश पेटी से करीब 80 हजार रुपये समेत कई कीमती सामान ले उड़े। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित ने सीसीटीवी के सभी तार काट दिए, ताकि फुटेज में कुछ भी रिकॉर्ड न हो सके। घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
हाल के दिनों में इसी तरह की एक और चोरी हो चुकी है, जिससे व्यापारियों में दहशत बढ़ गई है। गेट बाज़ार से करीब 500 मीटर की दूरी पर थाने की मौजूदगी के बावजूद लगातार हो रहीं घटनाओं ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किए।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता