Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 10 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा की देखरेख में कठुआ पुलिस ने एसएचओ बिलावर के मछेड़ी इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ थाना डेराबस्सी पंजाब में पहले ही मामला दर्ज था और बाद में सभी कानूनी फॉर्मैलिटी पूरी करने के बाद थाना डेराबस्सी पंजाब की पुलिस टीम को सौंप दिया गया था।
जनकारी के अनुसार 20 जून 2025 को विनोद कुमार पुत्र राज कुमार निवासी कोटी वार्ड 06 गांव बिलावर जिला कठुआ नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बहन उम्र लगभग 16 साल के किडनैपिंग के बारे में सज्जाद मलिक पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी कोटी वार्ड नंबर 06 तहसील लोहाई मल्हार डडवारा तहसील बिलावर द्वारा पुलिस स्टेशन डेरा बस्सी मोहाली पंजाब में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर थाना डेरा बस्सी पंजाब में केस रजिस्टर किया गया। इसी सिलसिले में थाना डेरा बस्सी पंजाब से इस एफआईआर के बारे में एक लेटर मिला। इसके आधार पर पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने इस थाना बिलावर के अधिकार क्षेत्र के साथ-साथ जेकेयूटी के बाहर दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी कई बार आरोपी को ढूंढा, लेकिन इन जगहों पर कोई कामयाबी नहीं मिली। फिर से पुलिस टीम बिलावर ने बहुत कोशिश की और टेक्निकल मदद और समय पर इंसानी दखल की मदद से आरोपी की लोकेशन मछेड़ी बिलावर में मिली। इस पर एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त आरोपी व्यक्ति को आगे की जांच के लिए थाना डेरा बस्सी पंजाब की पुलिस टीम को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया