Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि मैट्रिक और जमा-दो वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट, इंग्लिश ओनली, डिप्लोमा होल्डर्स तथा इम्प्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक बिना विलंब शुल्क और 31 दिसम्बर तक विलंब शुल्क के साथ संबंधित विद्यालयों के माध्यम से केवल ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। मैट्रिक का शुल्क 950 रुपये, जमा-दो का 1150 रुपये तथा कंपार्टमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 700 रुपये तय किया गया है। बोर्ड ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने परीक्षार्थियों के आवेदन निर्धारित तिथियों में पूर्ण करें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया