Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)। बीसीसीआई वुमन अंडर-19 (वनडे) एलीट टूर्नामेंट के लिए एचपीसीए ने अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में किया जाना है। 15 सदस्यीय टीम में धन्य लक्ष्मी को कैप्टन की कमान सौंपी गई है। प्रतियोगिता में एचपीसीए की टीम 13 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ मैदान में उतरेगी। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि चयनित टीम में दिवेशा, वंशिका शर्मा, अहाना शर्मा, कैप्टन धन्य लक्ष्मी, पल्लवी ठाकुर, अंशिका सिंह सानी, कुंजम गिरी, रिजुल राणा, भाव्यांजलि भभोरिया, भूमिका नलवा, उर्वी शर्मा, कनु प्रिया, अंशिता संदल, आर्या अग्रिहोत्री व वैभवी अग्रिहोत्री शामिल हैं। सपोर्टिंग स्टाफ में कोच तिलक राज, असिस्टेंट कोच सुनील कुमार, फिजियो मुस्कान दुबे, ट्रेनर प्रीति रानी, वीडियो एनालिस्ट आशुतोष पांडे व मैनेजर नेहा सैनी शामिल हैं। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एचपीसीए टीम 13 दिसंबर को चंडीगढ़, 15 दिसंबर को हैदराबाद, 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, 19 दिसंबर को मुंबई व 21 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ लखनऊ में एक दिवसीय मैच खेलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया