Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

स्टेशनों पर स्वच्छता व यात्री सुविधाओं को नया आयाम
जोधपुर, 10 दिसंंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। स्टेशन परिसरों में सफाई, सुगमता व यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने निर्धारित मापदंडों के आधार पर सतत मॉनिटरिंग तथा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
यात्रियों को उत्कृष्ट सफर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे स्टाफ द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मेजर री-डेवलपमेंट योजना के तहत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के बावजूद भी स्टेशन परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित व आकर्षक बनाए रखने के लिए टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हम प्रत्येक स्टेशन को अगले स्तर की सेवा भावना के साथ स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखना चाहते हैं। भारतीय रेल की स्वच्छता एवं उत्कृष्ट सेवा का सपना साकार करने के लिए हमारी टीमें पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। जोधपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे इन प्रयासों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना तथा रेलवे की सेवाओं को और अधिक विश्वसनीय एवं यात्री-केन्द्रित बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश