Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची स्थित राजभवन का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर बिरसा भवन और दुमका स्थित राजभवन का नाम शहीद सिद्धो-कान्हो के नाम पर करने का प्रस्ताव सरकार करती है। यह बातें संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का पद राज्य पद होता है। यह एक संवैधानिक पद है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास ही विधानसभा के सत्र को आहुत करना और अवसान करना साथ ही विधानसभा का विघटन करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल राज्य मंत्रीमंडल के निर्णयों पर अपनी सहमति देता है। साथ ही राज्यपाल के कार्यालय से ही राज्य के विधायी और कार्यपालिका का संचालन होता है। ऐसे में राज्य में स्थित चल और अचल संपत्ति राज्य की संपत्ति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak