विधायक ने सदन में उठाया खूंटी में जाम का मुद्दा
खूंटी, 10 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसूर्या मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में जिले की सबसे गंभीर समस्या—मेन रोड पर बढ़ते जाम—का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है,
विधायक ने सदन में उठाया खूंटी में जाम का मुद्दा


खूंटी, 10 दिसंबर (हि.स.)।

खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसूर्या मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में जिले की सबसे गंभीर समस्या—मेन रोड पर बढ़ते जाम—का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही दुर्घटनाओं और जनहानि की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। विधायक मुंडा ने सरकार से मांग की कि बाइपास निर्माण में समय लगेगा, इसलिए तत्काल राहत के लिए समाहरणालय से लेकर भगत सिंह चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और डिवाइडर या सर्विस रोड का निर्माण अतिआवश्यक है। उन्होंने व्यवहार न्यायालय के सामने प्रस्तावित बस स्टैंड और नामकोम बस स्टैंड को जल्द चालू कराने की भी मांग की।

विधायक ने कहा कि यदि दोनों बस स्टैंड शुरू हो जाएं, तो शहर के बीचों-बीच लगने वाली बसों की भीड़ कम होगी, जिससे जाम की समस्या में काफी कमी आएगी। साथ ही सड़क चौड़ीकरण और डिवाइडर बनने से बाजारटांड़ से लेकर भगत सिंह चौक तक लगने वाले भीषण जाम से लोगों को तत्काल राहत मिल सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा