Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। झरिया निवासी सुरेश महतो (45) की बुधवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप उस समय घटी, जब सुरेश महतो सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि सुरेश कृषि बाजार समिति से फल खरीदने गए थे। रोज की तरह बुधवार को भी वे घर से फल लाने निकले थे। सुरेश अपने परिवार के साथ ससुराल में रहते थे और ठेला लगाकर विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर फल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
बरवाअड्डा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरेश महतो को आनन-फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान चौक के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कदम नहीं उठा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा