एमएमसीएच में ऑनलाइन झाड़फूंक, ब्रेन हेमरेज मरीज को ठीक करने का दावा
पलामू, 10 दिसंबर (हि.स.)। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में बुधवार को ऑनलाइन झाड़ फूंक करने का मामला सामने आया। एक 70 साल के बुजुर्ग को ब्रेन हेमरेज होने पर उसे तंत्र-मंत्र से ठीक करने का प्रयास किया गया। हालांकि यह सिर्फ अंधविश्वास का
तांत्रिक को समझाते डा. आरके रंजन


पलामू, 10 दिसंबर (हि.स.)। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में बुधवार को ऑनलाइन झाड़ फूंक करने का मामला सामने आया। एक 70 साल के बुजुर्ग को ब्रेन हेमरेज होने पर उसे तंत्र-मंत्र से ठीक करने का प्रयास किया गया। हालांकि यह सिर्फ अंधविश्वास का हिस्सा रहा। मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर आरके रंजन ने अंधविश्वास फैला रहे कथित तांत्रिक को समझाया और बताया कि मरीज को इलाज से ही ठीक किया जा सकता है।

डॉक्टर ने मरीज को रांची ले जाने की सलाह भी दी। हालांकि परिजन एमएमसीएच में ही भर्ती कराकर मरीज का इलाज करा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मरीज अचेत पड़ा हुआ था।

जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के बरवाडीह खुरा के रहने वाले संतन भुइयां की तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। गांव में झाड़ फूंक कराने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में बुधवार को लाया गया। डॉक्टर आरके रंजन की देखरेख में मरीज का इलाज किया जा रहा था। हालांकि इस क्रम में मरीज के साथ आए परिजन मोबाइल फोन से गांव के तांत्रिक से झाड़ फूंक करने लगे। मोबाइल पर मौजूद तांत्रिक ने मरीज को ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र पढ़ना शुरू किया, लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टर रंजन ने तांत्रिक और परिजनों को समझाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार