Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट संचालन से जुड़ी समस्या जल्द खत्म होने का दावा किया गया। इस संबंध में एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 15 दिसंबर तक इंडिगो के परिचालन में आ रही दिक्कतें पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार इंडिगो के साथ समन्वय बनाए हुए है।
उन्होंने बताया कि रांची एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 18 फ्लाइट रोज उड़ान भरती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तकनीकी और परिचालन कारणों से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे यात्रियों को असुविधा हुई, जिसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइट रद्द होने की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर सीधे भेजना शुरू किया है।
एयरपोर्ट (निदेशक) ने स्पष्ट किया कि फ्लाइट रद्द या रीशेड्यूल होने की सूचना यात्रियों को एसएमएस और एप नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल रही है, इसलिए सिर्फ जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना जरूरत एयरपोर्ट पहुंचने से भीड़ बढ़ती है और सुरक्षा व संचालन व्यवस्था पर असर पड़ता है।
इंडिगो प्रबंधन की ओर से यात्रियों की आर्थिक हानि न हो, इसके लिए रिफंड प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि 9 दिसंबर तक की बुकिंग का पूरा रिफंड यात्रियों को भेज दिया गया है। इसके अलावा 10 दिसंबर से आगे जिन तिथियों की फ्लाइटें रद्द होंगी, उनका रिफंड भी स्वतः प्रोसेस किया जाएगा। यात्रियों को इसके लिए किसी प्रकार के आवेदन या एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि परिचालन संबंधी समस्या अस्थायी है और इसे दूर करने के लिए इंडिगो के इंजीनियरिंग और ऑपरेशन विभाग ने अतिरिक्त टीम तैनात की है। अगले कुछ दिनों में सभी उड़ानें सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले केवल इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या कस्टमर केयर पर अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक कर लें।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करना एयरपोर्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और ऐसी उम्मीद है कि 15 दिसंबर तक परिचालन पूरी तरह पटरी पर लौट आएगा।
दूसरी ओर रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की तीन उड़ानें संचालन कारणों से रद्द कर दी गई हैं। इन उड़ानों में 6ई 5071/2294 (दिल्ली–रांची–दिल्ली), 6ई 186/191 (हैदराबाद–रांची–हैदराबाद) और 6ई 5339/6031 (दिल्ली–रांची–दिल्ली) शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे