Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। खाद्य सुरक्षा विभाग और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्निकल टीचर की ओर से जिले के खाद्य उत्पादनकर्ताओं को एडवांस मैन्युफैक्चरर्स का प्रशिक्षण बुधवार को थाना चौक स्थित स्पाइस गार्डन रेस्टोरेंट में दिया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मैन्युफैक्चर यूनिट्स के संचालक और संबंधित लोग शामिल हुए। प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह ने संबोधित करते हुए सभी खाद्य व्यवसायियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य व्यवसाईयों को खाद्य सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना जरूरी है।
प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, पैन इंडिया कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, खाद्य सुरक्षा कार्यालय के लुकेश रवानी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश