Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 10 दिसंबर (हि.स.)। लंबे समय से खाली चल रहे पलामू के तरहसी प्रमुख पद पर बुधवार को चुनाव कराया गया। चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार थे। निवर्तमान प्रमुख प्रिया कुमारी और मंझौली टू के पंचायत समिति सदस्य सिरिस्ता भुइयां ने दावेदारी प्रस्तुत की। निर्वाचन के लिए मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा और तरहसी की प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुसूम केरकेटटा मौजूद थीं।
वोटिंग में सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। निवर्तमान प्रमुख के पक्ष में 7, जबकि सिरिस्ता भुइयां के पक्ष में 9 मत पड़े। इस प्रकार सिरिस्ता भुइयां दो मतों से विजयी घोषित किए गए।
मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सदर एसडीओ ने कहा कि तरहसी में पंचायत समिति सदस्य का प्रमुख पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीकेे से संपन्न करा ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी 16 पंसस ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया और कई मुद्दे उठाए। चुनाव में दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सिरिस्ता भुइयां के पक्ष में 9, जबकि प्रिया कुमारी के पक्ष में 7 वोट पड़े।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वोटिंग में हिस्से लेने वाले पंचायत समिति सदस्यों में शकुंतला देवी, नमिता देवी, मैना देवी, रचिबा बीवी, अजय कुमार सिंह (उपप्रमुख), शिवशंकर मेहता, नन्दू भुइयां सहित अन्य शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने और मामला न्यायालय में चले जाने के कारण यह पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था। इस बीच उपप्रमुख अजय कुमार सिंह को प्रमुख की जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन न्यायालय के निर्देश ने उनकी वित्तीय शक्ति जब्त कर ली थी। वहीं क्षेत्र में प्रमुख के नहीं रहने से विकास योजनाओं पर विपरीत असर पड़ा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार