Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद पुलिस केंद्र में बुधवार को नवनिर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार और नगर आयुक्त रविराज शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह परिवहन शेड मुख्य रूप से पुलिस वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए तैयार किया गया है। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव, दुर्गा पूजा सहित बड़े आयोजनों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और अस्थायी ठहराव में यह शेड काफी उपयोगी साबित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए शेड के समीप शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा।
उपयुक्त आदित्य रंजन ने इस पहल को पुलिस केंद्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित शेड का उचित रखरखाव आवश्यक है, ताकि इसकी उम्र बढ़े और लंबे समय तक इसका बेहतर उपयोग किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा