Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महुआ माजी फ़ैन्स क्लब, धार्मिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से बुधवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर केक काटकर खुशी मनाई गई। मौके पर बच्चों के बीच स्टेशनरी और लड्डू का वितरण भी किया गया। साथ ही आतिशबाज़ी भी की गई।
सबों ने सांसद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर आयोजक नंंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि सांसद महुआ माजी के जन्मदिन का यह कार्यक्रम, रांचीवासियों के अपनी जनप्रतिनिधि के प्रति सम्मान और स्नेह की प्रतीक को दिखाता है। जन्मदिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नन्द किशोर सिंह चंदेल, सोमवित माजी, मंटू पांडे, विक्रम सिंह सोनू, मनीष सिंह, विनय सिंह, राहुल सिंह, कविता सिन्हा, अमन ठाकुर, सोमू बनर्जी, अनीश वर्मा, बिट्टू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar